हाथ न मिलाने का ऑपरेशन सिंदूर

(240)
  • 1.3k
  • 387

“हाथ न मिलाने का ऑपरेशन सिंदूर”पुरानी चाय की दुकान। लकड़ी की बेंच पर मैं और मजनू भोपाली बैठे थे। ऊपर का धूल भरा पंखा घिस-घिस कर हवा फेंक रहा था और सामने ताश खेलने वाले चार पियक्कड़ ऐसे बहस कर रहे थे जैसे खुद से ही मैच हार गए हों। रेडियो पर अजीब-सी खड़खड़ाहट के बीच एंकर की आवाज़ उभर रही थी—“भारत ने पाकिस्तान को पराजित किया… भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान की टीम से हाथ मिलाने से इंकार किया…”मजनू भोपाली (कुल्हड़ उठाते हुए):- जनाब! ये मैच तो क्रिकेट से ज़्यादा “कूटनीति” का मैच था। बल्ला, बॉल और बयान—तीनों ने पाकिस्तान