ह बनाम E : अदालत में दलील

  • 627
  • 165

"ह" बनाम "E" : अदालत में दलील व्यंग दिन भर की थकान शाम को मोहल्ले की नुक्कड़ पर चाय की टपरी पर ही मिटती हैं ये आम आदमी की फितरत में शुमार हैं....न्यूज़ चेंनल से आते ही यहां जरूर आता हूं घंटा दो घण्टा बिताने के उसके बाद घर की तरफ कूच करता हूं... मैं और मजनू भोपाली बेंच पर बैठे थे सामने उबलती केतली, पीछे लटकता हुआ नोटिस जिस पर लिखा था "हमारे यहाँ समोसे गर्म गर्म मिलते हैं ”मैंने मजनू की तरफ देखा तो मजनू मियां भी मुस्कुरा दिये क्योंकि कल यही नोटिस इंग्लिश में लिखा था मैंने मजनू के