धूमकेतू - 8

(116)
  • 1k
  • 1
  • 378

भाग 8वीर ने अपने बाजुओं को कसते हुए कहा—"उन लोगों के लिए आर्मी की क्या ज़रूरत? हम चार ही काफी हैं... बल्कि मैं तो अकेला ही सबको खत्म कर सकता हूँ।"उसके चेहरे पर आत्मविश्वास से ज़्यादा घमंड झलक रहा था।रणजीत ने उसकी आँखों में देखा, लेकिन कुछ नहीं कहा।स्क्रीन पर तेज़ी से बदलते डेटा को वह डिकोड कर रहा था। सामने विशाल डिजिटल बोर्ड पर लक्षद्वीप के C21 आइलैंड की तस्वीरें, नक्शे और उपग्रह चित्र उभर रहे थे।रणजीत ने गहरी सांस भरते हुए कहा—"ये मिशन आसान नहीं है। दुश्मन सिर्फ हथियारों से लैस नहीं, बल्कि उन्हें सपोर्ट करने वाली ताकतें