एपिसोड 8 : "अधूरी किताब का नया अध्याय"⏳ अनसुलझे सवाल और अनजानी राहेंरीया शर्मा, काव्या मिश्रा, और राहुल वर्मा अब हवेली से बाहर आ चुके थे। हवेली की रहस्यमयी परछाई ने जैसे उन्हें एक नए सच की ओर इशारा किया था। लेकिन अधूरी किताब का सच अभी भी पूरी तरह उजागर नहीं हुआ था।रीया के मन में अनगिनत सवाल उठ रहे थे। हर कदम पर उसके भीतर एक अजीब सी बेचैनी सी फैल रही थी।“क्या हमने सचमुच उस आत्मा को मुक्त कर दिया?” रीया ने खुद से फुसफुसाया।काव्या ने गंभीर स्वर में उत्तर दिया –“हां, परंतु यह केवल एक