( __/)( • . •)( > प्रकट है हम next ep लेकर बिन बहस बजार के चुप चाप पढ़ लियो,,,ज्ञानेद्रीय सर बस की तरफ़ बढने को एक क़दम उठाए ही थे की मस्ती रियू को रेस्टोरेंट के अंदर एंट्री लेते देख उनकी तरफ बढ़ गए।मस्ती रियू उनको अपनी ओर आता देख अपनी जगह पर खड़ी रह गई। अब आगे,,,मस्ती जानते बूझते भी अनजान बन क्यूट सी स्माइल कर बोली "हेलो डियर सर कहा जा रहे,,? ब्रेकफास्ट हो गया आपका?" ज्ञानेद्रिय सर उसे आंखे छोटी कर घूरेजैसे कह रहे हो "ज्यादा अनजान मत बनो मैं बेवकूफ नहीं हू" उनकी बिन कहे बात