बिहार के एक छोटे से गाँव रामपुर की पगडंडियों पर अक्सर शाम को एक औरत धीरे-धीरे टहलती दिखाई देती थी। उसका नाम था सीता, उम्र 52। सादे सूती कपड़े, आँखों में गहराई और चेहरे पर हल्की-सी झुर्रियाँ—लेकिन दिल अब भी जवान।दूसरी ओर, गाँव के ही रहने वाले अमन थे, उम्र 55। सेवानिवृत्त अध्यापक, जिनका स्वभाव बेहद शांत और दिल बेहद बड़ा था।गाँव में लोग कहते थे—“अब इस उम्र में किसे मोहब्बत सूझती है?”लेकिन मोहब्बत उम्र देखकर थोड़े न आती है… पहली मुलाक़ातएक दिन बरसात के मौसम में सीता खेत से लौट रही थी। रास्ता फिसलन भरा था, और अचानक उसका