धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 20

(14)
  • 828
  • 279

जैसे ही ईशान, सामने से विपिन को आता हुआ देखता है तो उसे वो सब बातें याद आ जाती है, और उसका मन गुस्से से भर जाता है। इधर विपिन भी सामने से ईशान को आते हुए देखता है तो उसे भी सुबह वाली बात याद आती है, तो उसे भी गुस्सा आ रहा होता है, ईशान के ऊपर! फिर भी वो सोचता है कि अभी ईशान को इग्नोर करके जाना ही उसके लिए फायदेमंद रहेगा। तभी ईशान विपिन को सुनाते हुए बोलता है कि; ईशान - कुछ लोगो इतने घटिया होते है कि उनकी हरकते देखकर, भगवान जी भी एक