तानिया - हां,बिल्कुल बोलो ईशान, क्या मदद चाहिए तुम्हे हमसे? ईशान - एक्चुअली मुझे पता है, कि सिमरन दीदी ने बहुत दर्द सहा है, और वो शायद मुझसे इतना सब कुछ शेयर न कर पाए। इसलिए मैं आपसे एक प्रोमिस चाहता हुं। मैने देखा है कि आप मेरी दीदी के साथ बहुत अच्छे से रहते हो, तो आप उनके क्लोज जाइए ताकि वो अपने दिल की बातें आपसे शेयर कर सके और अपना दर्द कम कर सके! तानिया - देखो ईशान, तुम कुछ ज्यादा ही सोच रहे हो। अब सिमरन ठीक है, और वो कोशिश कर रही है, लाइफ में move on