*अदाकारा 19* "पापा। मम्मी मुझे आप दोनों से कुछ कहना है।" पुणे से अंधेरी साकीनाका स्थित अपने घर आई उर्मिला ने डरते हुए अपने माता-पिता से कहा। माँ तो आखिर मां होती हे।मांने उर्मिला के स्वर में छिपे डर को साफ़ साफ़ समझ लिया था।उसके सीने में एक टीस सी उठी।इक शंका भी उसके मन मे जगी कि मेरी प्यारी बेटी को क्या हुवा होगा?धड़कते दिल से उसने उर्मिला के कंधे पर हाथ रखा और पूछा।"क्या बात है उर्मि?तुम इतनी डरी हुई क्यों हो?"जवाब में उर्मिला ने अपना सिर नीचे झुका लिया।"बताओ ना बेटा क्या बात है?"इस