राधे ..... प्रेम की अंगुठी दास्तां - 12

  • 828
  • 222

और..पापा ने राधा से प्यार से पुछा-- क्या बात है राधा इतनी उदास क्यों हो ?राधा को समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या कहे वो उसके दिमाग ने काम करना ही बंद कर दिया था । बस चुप बैठी रही।पापा ने फिर पूछा-- क्या बात है राधा कुछ तो बोलो शादी नहीं करनी है तुम्हें ,क्या कोई और पसंद है तुम्हें।राधा अभी भी चुप रही कुछ नहीं बोली वह खुद असमंजस में थी कि क्या कहे और क्या ना कहे। एक तरफ उसका विश्वास जीत रहा था पर.. दूसरी ही तरफ देव का व्यवहार उसे जितने नहीं दे रहा था।किस आधार