पिछली कहानी में हमने पढा़ कि प्रीती अनिशा को रिहासपुर ट्रिप पर लावन्या और लक्षिता के साथ हुए एक छोटे से हादसे के बारे में बताती हैं।अब आगे......... प्रीती वहाँ से चली जाती हैं पर अनिशा अभी भी वहीं खडी़ कुछ सोच रही होती हैं कि तभी उनके प्रोफेसर क्लास में आ जाते हैं। तब अनिशा अपनी सीट पर जाकर बैठ जाती हैं। एक घंटे के बाद उनकी क्लास खत्म हो जाती हैं और वे तीनों अपने प्रोजेक्ट सब्मिट करवा कर क्लास से बाहर आ जाती हैं। वे तीनों कैन्टिन में जाकर बैठ जाती हैं। लावन्या और लक्षिता अभी भी कहीं