️ एपिसोड 8 : "सच्चाई की चुप्पी और दिलों की आवाज़"⏳ धुंधलके में छुपा वादाखंडहर हवेली की रहस्यमयी दीवारें अब गूंज रही थीं।विवान, अनाया, रूहानी, काव्या और आर्यन की आँखों में साहस और सवालों का मिश्रित ज्वार था।पर उस रहस्य की तह में अब एक और अनकहा अध्याय जुड़ने वाला था।“हम शुरू करें,” अनाया ने धीरे से कहा।विवान ने दस्तावेज़ों को एक जगह सजाया, जैसे हर एक शब्द उसके दिल की धड़कन से जुड़ गया हो।“सबसे पहले, उस गवाह की पहचान जाननी होगी,” विवान ने गंभीर स्वर में कहा।रूहानी ने भी अपनी डायरी खोलते हुए जोड़ा,“मैंने हवेली के हर कोने