पाना है तुझको

Pana Hai Tujhko हर इंसान की ज़िंदगी में एक ऐसा पल आता है, जब दिल की गहराईयों से कोई एहसास उठता है। एक ऐसा एहसास जो बिना बोले दिल को झकझोर देता है। ये कहानी है अर्श और सिया की। दोनों की ज़िंदगी अलग थी, पर किस्मत ने उन्हें एक मोड़ पर ला खड़ा किया।अर्श एक सफल बिजनेसमैन था। दिल्ली की रफ्तार भरी ज़िंदगी में उसने अपने हौंसले और मेहनत से नाम कमाया था। हर काम में परफेक्शनिस्ट, लेकिन दिल से हमेशा थोड़ा अकेला। उसकी ज़िंदगी में एक खालीपन था, जिसे वो खुद भी नहीं समझ पा रहा था।वहीं