टेरीफ वाले ट्रम्प अंकल : व्यंग्यDB-Arymoulik की कलम सेअंकल की एंट्रीराजनीति की दुनिया में कुछ लोग आते हैं और बस भीड़ में खो जाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी एंट्री ही धमाकेदार होती है। जैसे गली के नुक्कड़ पर अगर कोई लालचौहे बाल्टी लेकर पानी भरने आए और बाल्टी से पहले अपनी टोपी दिखा दे, तो मोहल्ला उसे पहचान लेता है।ठीक वैसा ही हुआ जब अमेरिका ने हमें डोनाल्ड ट्रम्प नामक कैरेक्टर दिया। सुनहरे बालों के गुच्छे, जो हर हवा के झोंके से लड़ाई करते दिखते हैं, चेहरे पर एक स्थायी मुस्कान और होंठों से निकला हर