एक-रात एक-राज़ - 8

  • 1.1k
  • 333

नेहा?? नेहा ऐसा कर सकती हैं, पर क्यूं नेहा मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं,, ओर ये एड्रेस इसे आदित्य ने क्यूं संभाल कर रखा,, कहां का है, ये एड्रेस??आरोही मेप पर एड्रेस सर्च करती है, एड्रेस मुंबई से 20 किलोमीटर की दूरी में बताता है...अगर आदित्य ने ये एड्रेस संभाल कर रखा है, तो डिफेनेटली यहां कुछ ऐसा होगा, जो आदित्य से जुडा होगा, और शायद आदित्य के मर्डर से भी, मुझे यहां जाना होगा!!!आरोही अपनी कार से उस एड्रेस पर जाने के लिए निकलती है,,आरोही का फोन एक ओर बार बजता है, हां बोलो अमन "आरोही ने कहा”मैम मुझे आपसे एक