अदाकारा 17* "बहुत बढ़िया।सुनील बहुत मज़ा आया। थैंक्यू सो मच। आज कितने दिनों के बाद ये इतना स्वादिष्ट चिकन मुमताज़ खा रहे हैं। तुजे यह कैसे याद आया?फिर से इक बार थैंक्यू सुनील।"उर्मिला ने डकार लेते हुए कहा।"शुक्रिया तो मुझे तुझसे कहना चाहिए डार्लिंग।कि आज दिन तु पैदा हुई।अगर तु आज पैदा नहीं होतीं उर्मि।तो आज मुझे भी चिकन मुमताज़ कहाँ से खाने मिलता?और अगर मुझे तेरी पसंद-नापसंद की समझ नहीं होगी तो ओर किसे होगी?"सुनील ने मज़ाकिया लहजे में कहा।"तु भी ना सुनील?""तु भी का क्या मतलब?बताओ अब आगे क्या कहना है?""तुजे तो हर वक्त बस मस्ती ही