कभी-कभी ज़िंदगी में कोई ऐसा मोड़ आता है जहाँ सबकुछ पहले जैसा रहते हुए भी अचानक अलग लगने लगता है।कहानी है अनाया की — एक मासूम-सी लड़की, जिसके सपनों में सिर्फ़ एक ही ख्वाब था — डॉक्टर बनने का। किताबों और मेहनत के बीच उसकी दुनिया बिल्कुल सीधी-सादी थी।और फिर… उसकी ज़िंदगी में आया राज।राज, उसका सीनियर… जो पढ़ाई में इतना डूबा हुआ था कि उसके लिए कॉलेज, क्लासेज़ और किताबों के अलावा कुछ था ही नहीं। लेकिन कहते हैं न, दिल की धड़कनों पर किसी का वश नहीं चलता।अनाया ने उसे पहली बार देखा तो लगा जैसे वक्त थम-सा