Sapna: A Dream of Death

  • 1.1k
  • 1
  • 348

सुचित सुचना इस किताब में जो कहानी लिख रखी है. ये सच है. लेकिन जिस कहानी में ये सब हुआ है, वो काल्पनिक है.अध्याय 1सपनामेरा नाम अमित है। मेरी उम्र 12 साल है और मैं सातवीं कक्षा में पढ़ता हूँ। मेरे परिवार में मम्मी-पापा, दो छोटे भाई-बहन और चाचा-दादी हैं। पहले हम सब एक साथ रहते थे, लेकिन कुछ कारणों से अब चाचा-दादी अलग घर में रहते हैं। मैं पढ़ाई में अच्छा हूँ और हमेशा स्कूल और क्लास में पहला आता हूँ। पढ़ाई के अलावा मैं किसी और चीज़ में बहुत अच्छा नहीं हूँ, लेकिन मेरी ज़िंदगी खुशियों से भरी है।