मेरे इश्क में शामिल रूहानियत है - 8

  • 558
  • 159

️ एपिसोड 7 : "अतीत के साये और वर्तमान की सच्चाइयाँ"⏳ एक अनजानी सुबह का आगमनमुंबई की हल्की धूप अब पूरी तरह से चमकने लगी थी।पर अनाया मेहरा का दिल, उसके कदमों की तरह, एक गहरे सच की ओर बढ़ रहे थे।वो उस गुमनाम गवाह की तलाश में थी, जिसने अनामिका मल्होत्रा की रहस्यमयी मौत के पीछे की साज़िश को छुपा रखा था।लेकिन हर कदम के साथ उसके सामने अतीत के परछाइयों की गहराई और बढ़ती जा रही थी। अनाया ने फिर से वही कॉल रिसीव करने की कोशिश की।परंतु दूसरी बार भी कोई जवाब नहीं आया।“ये क्या साजिश है?”उसने