और नरेश पत्नी और माँ के साथ इंग्लैंड वापस आ गया था।फिर जिंदगी अपने उसी ढर्रे पर चल पड़ी।नरेश और हिना सुबह ऑफिस क़े लिये निकलते और शाम को ही लौटते।शनिवार और इतवार की दोनों की छुट्टी रहती।एक दिन हिना ने नरेश को बताया,"मेरे दिन चढ़ गए है।""मतलब?"नरेश ने पूछा था।"इतना भी नही समझते क्या?"हिना बोली थी""नही।""मैं प्रेग्नेंट हूँ।""तो यह बात है"नरेश बोला,"तुम माँ बनने वाली हो।""हां।"और नरेश ने हिना को गोद मे उठा लिया थाऔऱ हिना के प्रेग्नेंट होने पर सास उसका पूरा ख्याल रखने लगी।खाने पीने और आराम का ध्यान रखती थी।हिना की मम्मी को भी बता दिया