घने जंगल की गहराइयों में एक विशालकाय शेर रहता था। उसकी दहाड़ से पूरा जंगल काँप उठता। सारे जानवर उसे जंगल का राजा मानते और उससे डरते। शेर ताकतवर होने के साथ-साथ थोड़ा गुस्सैल भी था। लेकिन जब पेट भरा होता तो वह आराम से अपनी गुफा में सो जाता और किसी को नुकसान नहीं पहुँचाता।एक दिन दोपहर की तपती धूप में शेर पेट भरकर शिकार खाकर अपनी गुफा में गहरी नींद सो रहा था। जंगल का वातावरण शांत था। केवल पेड़ों पर चिड़ियों की चहचहाहट और पत्तों की सरसराहट सुनाई दे रही थी।इसी दौरान एक नन्हा चूहा अपनी बिल