अदाकारा - 16

(311)
  • 903
  • 489

अदाकारा। 16*    "चलो उर्मी जल्दी से तैयार हो जाओ।""नहीं सुनील।मेरा अभी कहीं भी जाने का मन नहीं है।"उर्मिला ने उदास और ठंडी आवाज़ में कहा।"अरे यार मन क्यों नहीं है?मुझे तो बहुत जोरो की भूख लगी है।और मैंने कैफ़े सिफारिशमें टेबल भी बुक कर ली है।तो बिना कोई यस नो के तैयार हो जाओ।"सुनील ने प्यार से उर्मिला के बालों से खेलते हुए कहा।"आज बेचारी शर्मीने कितने दिन बाद सामने से फ़ोन किया था?उसने सॉरी भी कहा था और तुने उसके साथ कैसे बात की?""ठीक है।ठीक है।इसके लिए सॉरी?अब तैयार भी हो जाओ,बाबा।"सुनील ने हाथ जोड़ते हुए कहा।लेकिन सुनील