मेरे इश्क में शामिल रूहानियत है - 7

(11)
  • 426
  • 153

️ एपिसोड 7 : "सदियों पुरानी गुत्थियाँ"   ⏳ धुंधली सुबह की हल्की चुप्पी   मुंबई के ट्रैफिक की हलचल धीरे-धीरे शुरू हो रही थी। पर अनाया मेहरा का दिल अब भी भारी था। उसके कदम उसी पुराने दस्तावेज़ की ओर बढ़ रहे थे, जो उसके आर्यन से जुड़े अनसुलझे सवालों का जवाब था।   वो धीरे-धीरे ऑफिस के आर्काइव रूम में गई। हर फाइल, हर दस्तावेज़ उसकी आँखों के सामने किसी रहस्य की तरह लग रहे थे। उसने फाइल में लिखी हुई बातें फिर से पढ़ी – "1995 में अनामिका मल्होत्रा की रहस्यमयी मौत… एक गुमनाम गवाह… विवान मेहरा