अब बात करते है समय की, जो मुंबई मे रहता है और एक अमीर परिवार से संबंध रखता है। यह उसके कॉलेज के आखिरी साल के आख़िरी दिनों का वक्त है जिसे वह यादगार बनाना चाहता था। इसके लिए वह और उसके दोस्त साथ शिमला घूमने का प्लान करते है। प्लान बनते ही वह निकल आए थे अपनी गाड़ी लेकर इधर।वह तीनों शिमला पहुंच चुके थे और पहले से बुक हुए रिजॉर्ट में आराम फरमा रहे थे। सब स्विमिंग पूल के पास बैठे एंजॉय कर रहे थे। कोई स्विमिंग कर रहा था तो कोई स्विमिंग करके पूल से बाहर आकर