फाइंडिंग मी, फाइंडिंग अस - पार्ट 4

  • 303
  • 87

अगले दिन सुबह होते ही कंगना अपनी दोस्त के साथ स्कूटी पर देहरादून से शिमला के लिए निकल गई थी। जाते जाते भी उसे हिदायतों की लंबी चौड़ी लिस्ट समझा दी गई थी कि उसे रास्ते में क्या करना है और क्या नहीं। जिन्हें वह बचपन से ही सब सुनती आ रही थी। रास्ते में उनकी स्कूटी एक कार से टकरा गई जिसकी वजह से कंगना और श्रेया स्कूटी से गिर गई थी। हालांकि उन्हें चोट नहीं लगी थी लेकिन वह दोनों गुस्से में आग बबूला हो गई थी।समय और उसका ग्रुप जो कॉलेज के आखिरी साल की  आखिरी यादें बनाने