अनाथ का दिलअध्याय 1 प्रेम का जन्म (भाग 05) सामाजिक दृष्टि, पहली चुनौतियाँWritten by H K Bharadwaj__________________________________________________________________________________________ दिल्ली का मौसम हल्की धूप और मंद हवा के संग बह रहा था। कॉलेज की पक्की दीवारों से गुजरते हुए वादल अपने कदमों की धीमी धड़कन सुन रहा था। उसके मन में हल्की बेचैनी और उत्सुकता का संगम था।आज का दिन अलग था ।— वर्षा के साथ उसका समय बिताना था, पर साथ ही उसे पता था कि उनके संबंधों की राह हमेशा सरल नहीं रहेगी।( मित्रता का गहरा होना) वादल और वर्षा ने कॉलेज के