फिर सारा ने कहा अरे आप लंच बॉक्स लाई हो?नैना ने कहा हां मैं लाई थी।सारा नीचे पहुंच गई और फिर बोली भाई नताशा लंच बॉक्स लाई थी रोटी सब्जी।।विक्की ने कहा ओह ठीक है।फिर तीनों मिलकर खाना खाने लगे।अनिक ने कहा पुलाव अच्छा बना है।विक्की ने कहा अगले महीने न्यारा का अन्नप्राशन संस्कार है तो सब तैयारी करनी होगी।।माया दी और उसकी फैमिली आने वाले हैं।अनिक ने कहा हां, वाह क्या बात है उस हिसाब से मुझे ही चावल का खीर खिलाना होगा।सारा ने कहा हां ठीक है।।विक्की ने कहा पंडित जी ने ११तारिख बोला है।फिर सब खाना खाने