आप लोग ने भाग ४७,४८ पढ़ लिया होगा।अब आगे पढ़िए।अनिक ने कहा अरे, नताशा आओ।इनसे मिलो ,"ये है सारा और "ये विक्की।।नताशा ने कहा हेलो!सारा ने कहा हां ,पर आप ये दुपट्टा क्यों लगाईं?नताशा ने कहा वो मेरा शरीर का आधा हिस्सा जला है तो मैंने सोचा कि कोई भी देखें और डर जाएं।विक्की ने कहा ,क्या हम बैठ कर बातें करें।फिर सब बैठ गए।नैना को आज बंगला एक नया सा लग रहा था।विक्की ने कहा नताशा आप क्यों चाहती है कि ये नौकरी आपको ही दें?नताशा ने कहा सर, आपको ऐसा किसने कहा कि आप हमें ही देंगे? देखिए