गुलाबी साड़ी – एक यादगार पल हर साल की तरह इस साल भी हमारे शहर में बड़े उत्साह के साथ त्योहार की तैयारियां चल रही थीं। गली-गली में रौनक थी, घर-घर में मिठाइयों की खुशबू और रंग-बिरंगे लाइट्स की चमक। पर इस बार मेरे दिल में कुछ अलग ही उमंग थी। मेरी प्यारी गुलाबी साड़ी, जिसे मैंने महीनों पहले अपनी पसंद से चुना था, मेरे अलमारी के सबसे खास हिस्से में सजकर रखी थी। यह साड़ी सिर्फ एक कपड़े का टुकड़ा नहीं थी, बल्कि मेरे सपनों और यादों से जुड़ा एक खूबसूरत हिस्सा बन गई थी। सुबह की तैयारीसुबह