सफल यूट्यूबर - एक नए जमाने की कहानी

सफल यूट्यूबर – एक नए जमाने की कहानी वो बचपन से ही थोड़ा अलग था। जहाँ उसके दोस्त क्रिकेट, वीडियो गेम और पढ़ाई में व्यस्त रहते थे, वहीं उसका मन हमेशा कैमरे के पीछे की दुनिया में रहता था। मैं बात कर रहा हूँ रोहित की, एक ऐसे युवा की जिसने अपनी मेहनत, जुनून और सोच से यूट्यूब की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया। शुरुआत का सफररोहित का परिवार एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार था। उसके माता-पिता चाहते थे कि वह एक अच्छी नौकरी पाए, लेकिन रोहित की सोच कुछ अलग थी। उसे हमेशा से ही अपने विचारों