माफ़िया की नज़र में – Part 23: "नई शुरुआत, नया खतरा""कभी-कभी जंग जीतने के बाद भी तुम्हें एक नया युद्ध लड़ना पड़ता है, क्योंकि माफ़िया की दुनिया कभी सोती नहीं।"अहाना का दिल अब जैसे एक नई राह पर कदम रख रहा था। पुराने चर्च की वो खौफनाक रात—रुद्र का पतन, माँ सुमन का लौटना, और मेमोरी चिप का सच (Part 22)—ने उसे आज़ादी का अहसास दिलाया था। पापा की चिट्ठी—“इस सच को दुनिया तक पहुँचाओ” (Parts 9-22), दूसरी डायरी और USB (Parts 15-20), और रवि, विशाल, निहारिका, और रुद्र की सच्चाई (Parts 8-22) ने उसे एक लंबी जंग जीतने