तेरा लाल इश्क - 5

  • 234
  • 87

(लीवा अपार्टमेंट) एक बाइक लिवा अपार्टमेंट के मेन गेट के अंदर आकर रूकी। बाइक में सवार बंदे ने सिंघम के स्टाइल में बाइक पार्क की और नीचे उतर कर उसने अपने सिर से हेल्मेट उतारा और बाइक के मिर्न में अपने बाल संवारने लगा।बिलकुल रितिक रोशन की तरह,,,"कृषि कमलस्वाह" उम्र 24 अपनी तारीफ करते नही थकता,,, कनंत और इसका दिमाग 90% सेम है,,,लेकिन है ये थोड़े बुद्धू,,,चुगली करने में एक्सपर्ट,,,इन खूबियों के साथ बंदा हैंडसम और गुड लुकिंग की दुकान ।कृषि अपने बालो में हाथ फेरते हुए खुद से ही चहकते हुए बोला "क्या बात है यार कृषि कमलस्वाह,,, आज तो,,तू  कमल