एक अनाथ की प्रेम कहानी

  • 1.1k
  • 555

---एक अनाथ की प्रेम कहानी️ लेखक – विजय शर्मा एरी---प्रस्तावनाप्यार इंसान की ज़िंदगी की सबसे बड़ी ताक़त होता है। पर जब इंसान अकेला हो, अपने माँ-बाप, परिवार, रिश्तेदारों से वंचित हो, तो उसे लगता है कि यह दुनिया उसके लिए बनी ही नहीं। लेकिन सच्चा प्यार वहीं जन्म लेता है, जहाँ कोई उम्मीद नहीं होती। यह कहानी है आदित्य नाम के एक अनाथ लड़के की, जिसकी ज़िंदगी में प्रेम ने न सिर्फ़ रंग भरे बल्कि उसे जीने का असली मक़सद भी दिया।---अध्याय 1 – अनाथालय की दीवारेंआदित्य का बचपन कभी खिलखिलाहट से भरा नहीं था। पाँच साल की उम्र में