दो दोस्तों की कहानीएक घने और हरे-भरे जंगल में दो दोस्त रहते थे। एक था बहुत ही शक्तिशाली, विशाल हाथी, जिसका नाम था बलवान और दूसरा था एक छोटा, नटखट चूहा, जिसका नाम था चतुर। उन दोनों की दोस्ती देखकर हर कोई हैरान था, क्योंकि हाथी इतना बड़ा था कि वह चूहे को एक ही पैर से कुचल सकता था, लेकिन बलवान हमेशा चतुर का ख़्याल रखता था।बलवान बहुत सीधा-धाधा था और अक्सर दूसरों की बातों में आ जाता था, जबकि चतुर बहुत ही तेज़ और समझदार था। वह जानता था कि मुसीबत से कैसे निकला जाए।एक दिन, जंगल में