अदाकारा 15* शर्मिला ने फ़ोन रख दिया।और कुछ देर तक वह अपना सिर दोनों हथेलियों में पकड़े एकदम शून्य सी बैठी रही।उसकी आँखें गुस्से से लाल थीं।अपनी सहयोदर से मिलने से उसे कौन ओर कैसे रोक सकता हे?उसने मन बना लिया।और मन ही मन ठान लिया कि वह जाएगी।ज़रूर जाएगी। कोई भी ताकत उसे अपनी सगी बहन से मिलने से नहीं रोक सकती।शर्मिलाने घड़ी देखी तो दोपहर के दो बज रहे थे।उसे जोरो की भूख भी लगी थी इसलिए उसने सबसे पहले स्विगी से अपनी पसंदीदा डिश फिश करी मँगवाई।और जब तक फिश करी आ जाए में नहाकर तरोताज़ा