अध्याय 7 – चुनौती का आरंभकॉलेज का माहौल उस सुबह कुछ अलग था। पूरे कैंपस में हल्की-सी बेचैनी और उत्साह का मिश्रण तैर रहा था। नोटिस बोर्ड पर बड़े अक्षरों में लिखा था—“नेशनल साइंस कॉम्पिटिशन के लिए चयन प्रक्रिया इस सप्ताह से शुरू होगी।” इस एक लाइन ने न सिर्फ मुकुंद का, बल्कि पूरे कॉलेज के छात्रों का दिल तेज़ कर दिया था। यह वही प्रतियोगिता थी जिसकी जीत न केवल प्रतिष्ठा बल्कि आर्थिक सहारा भी ला सकती थी।मुकुंद ने नोटिस पढ़ा और उसकी आँखों में चमक आ गई। यह वही मौका था जिसके लिए वह पिछले कई हफ़्तों से