Secret Billionaire

  • 997
  • 336

दिल्ली का एक साधारण-सा रेलवे स्टेशन…बारिश की हल्की बूंदें गिर रही थीं, लोग अपने-अपने सफ़र में जल्दी में थे। उसी भीड़ में अन्वी, एक खूबसूरत, पढ़ाई में होशियार और सपनों से भरी लड़की, ट्रेन का इंतज़ार कर रही थी। उसके हाथ में एक पुराना बैग था, जिसमें उसकी सारी उम्मीदें और संघर्ष छुपे हुए थे।वहीं उसी स्टेशन पर अर्जुन भी खड़ा था। उसने साधारण-सी जींस और शर्ट पहनी थी, चेहरा साफ-सुथरा मगर बिल्कुल आम-सा। देखने में कोई भी कह दे कि ये किसी मिडिल क्लास लड़के जैसा है।अन्वी के बैग का चेन अचानक टूट गया और किताबें गिर गईं। अर्जुन