रामनगर नाम का एक छोटा-सा गाँव था। चारों तरफ़ हरियाली, खेतों में लहलहाती फसलें, और गाँव के लोग जो अपनी सादगी और मेहनत से जीवन जीते थे। इस गाँव के बीचोबीच एक बड़ी-सी हवेली थी, जिसमें रिया रहती थी। रिया अपने गाँव की सबसे ख़ूबसूरत लड़की मानी जाती थी। उसके रूप-रंग की चर्चा पूरे इलाके में थी, लेकिन साथ ही लोग ये भी कहते थे कि – “रिया जितनी सुंदर है, उतनी ही घमंडी भी है।”रिया का पालन-पोषण अमीरी और शान-शौकत में हुआ था। उसके पिता गाँव के सबसे बड़े ज़मींदार थे। यही वजह थी कि रिया हमेशा अपने आप