कॉलेज लव स्टोरी

(25)
  • 1.1k
  • 432

अध्याय 1: पहली मुलाक़ातदिल्ली यूनिवर्सिटी का पहला दिन।नए स्टूडेंट्स, नई क्लासें और हर चेहरे पर उत्साह।आरव, एक सीधा-सादा लड़का, अपनी किताबें लेकर क्लास में बैठा था।उसी वक्त दरवाज़ा खुला और अंदर आई रिया – लंबी, खुले बालों वाली, मुस्कुराती हुई लड़की।आरव की नज़र पहली बार उसी पर पड़ी और वह ठहर गया।उसने मन ही मन कहा –“शायद यही मेरी कहानी की शुरुआत है।”अध्याय 2: दोस्ती की शुरुआतरिया पढ़ाई में बहुत तेज़ थी, और आरव थोड़ा शांत स्वभाव का।क्लास प्रोजेक्ट में दोनों को एक ही टीम में रखा गया।धीरे-धीरे बातें शुरू हुईं –किताबों से लेकर फिल्मों तक, पसंद-नापसंद से लेकर सपनों