अनाथ का दिल - एक प्रेंम कहानी - भाग 2

(46)
  • 741
  • 348

अनाथ का दिल अध्याय 1       प्रेम का जन्म -भाग 02 (पहली झलक, पहली धड़कन) __________________________________________________________________________________________              रात का साया धीरे-धीरे उतर रहा था। दिल्ली विश्वविद्यालय का विशाल प्रांगण रोशनी की लड़ियों से जगमगा उठा था। परिसर की हवा में युवाओं का उत्साह, हँसी की गूँज और भविष्य के सपनों की चमक एक साथ तैर रही थी। हर तरफ रंग-बिरंगे पोस्टर लटक रहे थे — “सांस्कृतिक संध्या 20XX”। मंच पर तैयारियाँ ज़ोरों पर थीं, और दर्शक दीर्घा में छात्र-छात्राएँ अपनी-अपनी जगह घेरने लगे थे।वादल भीड़ के बीच से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। उसने सादी सफ़ेद शर्ट