️ कहानी: “अधूरी किताब” – भाग 3: अनसुलझे रहस्य और नई खोज---️ अस्पष्ट परछाइयाँ और अनजाना डररीया शर्मा के होश में आने के बाद भी उसके दिल में उस किताब का प्रभाव कुछ कम नहीं हुआ था। उसके सपनों में वह किताब बार-बार उसकी आँखों के सामने आती थी – जैसे वह किसी गहरे रहस्य की पुकार हो। हर बार किताब का आखिरी पन्ना चमकता और फिर एक नाम उभरता – “राहुल वर्मा।”रीया के भीतर सवाल उठने लगे – क्या राहुल सचमुच अगला शिकार बनने वाला था? लेकिन राहुल ने खुद को पूरी तरह साहसी दिखाया। “मैं डरता नहीं हूँ,”