तहम्मुल-ए-इश्क - 3

(303)
  • 2.6k
  • 961

एपिसोड 3दिल्ली जैसा इतना बड़ा शहर खूबसूरत रंगीन रातों को ये शहर अपने आप में ही एक खूबसूरती का मुँह बोलता सबूत था, यहाँ मुगलों का एक जहाँ अबआद था दूर दूर से दहली को देखने बाहर मुल्क से लोग आते थे, यहाँ की हिस्टॉरिकल बिल्डिंग्स यहाँ की दिलों को खुश कर देने वाली हवाएँ पूरे इंडिया का निज़ाम दहली में ही तो था रात की रोशनी में जगमगाती हुई चाँदनी चौक उसकी खूबसूरती दिल करता कि जिसे यहाँ से और कहीं जाए ही न, इसको ऐसी ही दहली नहीं कहते थे, ये दिल था इंडिया का दिलों पर राज