इच्छामृत्यु इच्छामृत्यु का अर्थ अपनी इच्छा से मृत्यु होती है जिसे अंग्रेजी में यूथेनासिया ( euthanasia ) कहते हैं पर इसका अर्थ आत्महत्या हरगिज नहीं है . इच्छामृत्यु किसी व्यक्ति को किसी असाध्य रोग की असहनीय पीड़ा से उसकी इच्छानुसार जानबूझ कर मृत्यु प्रदान करने की प्रक्रिया है . कुछ देशों को छोड़ कर दुनिया भर में कहीं भी आमतौर पर इसकी इजाजत नहीं दी गयी है . इसे दया मृत्यु भी कहा जा सकता है . इच्छामृत्यु अच्छी है या बुरी यह एक विवाद का विषय है . व्यावहारिक रूप में असाध्य रोग और असहनीय पीड़ा से ग्रस्त