छाया प्यार की - 24

  • 501
  • 162

(छाया और काशी परीक्षा की टेंशन में थे, लेकिन नंदिता की मदद से संभल गए। परीक्षा के बाद परिवार संग घूमने के दौरान विशाल ने होटल बुलाया, जहाँ किसी और लड़की के साथ देखकर छाया आहत हुई। घर लौटने पर बिना आवेदन के नौकरी का कॉल आया। इंस्पेक्टर ठाकुर के आश्वासन पर छाया सिंघानिया इंडस्ट्रीज पहुंची, जहाँ उसकी असली बॉस माहेश्वरी सिंघानिया निकली। छाया का इंटरव्यू सफल रहा और उसे नौकरी मिल गई। ऑफिस में उसने फाइलों का विश्लेषण किया और अशोक जी हैरान रह गए। रात को छाया ने विशाल और माहेश्वरी के रिश्ते का रहस्य खोजा। पुलिस स्टेशन