मीरा प्रेम का अर्थ - 13 - मीरा की आवाज़

  • 696
  • 282

अगली शाम,   मीरा का होस्टल.....मीरा कमरे में स्टडीटेबल के पास कुर्सी पर बैठी अपनी कुछ किताबों को पढ़ रही थी ...स्टडीटेबल की एक लाइट जल रही थी... कमरे  मेे ज्यादा रोशनी नहीं थी। उसने अपने कमरे की खिड़कियों को भी बंद कर दिया था। तभी उसके कमरे का दरवाजा खुला और वहां से सुधा अंदर आई। उसके हाथ में कॉफी के दो मग थे .वो चलकर मीरा के पास आई और मीरा को कॉफी देते हुए बोली...मीरा ये लो अपनी कॉफ़ी......ये सुन मीरा ने किताबों से अपनी नजर हटाई और सुधा की तरफ देखा और मुस्कुराते हुए उसने सुधा के