एक खत तेरे नाम रिफा

  • 270
  • 90

आज आरिफ के लिए बहुत खास दिन था आज वो अपने दिल की बात उस लड़की को बताने वाला था जिससे वो बेहन्ताह मौहब्बत करता था वो उस लड़की को बचपन से ही पसंद करता था वो लड़की उसके घर से ही थोड़ी सी दूर रहती थी स्कूल से ही दोनो की दोस्ती हुई फिर कालेज मे भी साथ रहे दोनो बहुत करीब थे पर कभी कोई अपने दिल की बात एक दूसरे को नही कहे पाया मगर आज आरिफ ठान चुका था अपने फीलिंगस रिफा को बताकर रहेगा !जी हां वो लड़की रिफा थी जिसके लिए आरिफ अपनी दोस्ती