एक खत तेरे नाम रिफा

(50)
  • 804
  • 267

आज आरिफ के लिए बहुत खास दिन था आज वो अपने दिल की बात उस लड़की को बताने वाला था जिससे वो बेहन्ताह मौहब्बत करता था वो उस लड़की को बचपन से ही पसंद करता था वो लड़की उसके घर से ही थोड़ी सी दूर रहती थी स्कूल से ही दोनो की दोस्ती हुई फिर कालेज मे भी साथ रहे दोनो बहुत करीब थे पर कभी कोई अपने दिल की बात एक दूसरे को नही कहे पाया मगर आज आरिफ ठान चुका था अपने फीलिंगस रिफा को बताकर रहेगा !जी हां वो लड़की रिफा थी जिसके लिए आरिफ अपनी दोस्ती