बूंदों में छुपा प्यार - 10

जानवी और विराज अब एक ही घर में हैं, लेकिन उनके बीच की बातचीत कम होती जा रही है।  विराज देर रात तक अपने कैमरे और लैपटॉप में डूबा रहता है, जबकि जानवी दीवारों से बातें करती है।एक शाम जानवी ने कहा:  > “तुम अब भी मेरे साथ हो… लेकिन तुम्हारी साँसें कहीं और हैं।”विराज ने जवाब नहीं दिया — और यही उसकी सबसे बड़ी गलती थी।---जानवी ने अपनी स्केचबुक में एक नई तस्वीर बनाई —  एक दीवार, जिसमें दरार थी, और उस दरार से पानी टपक रहा था।नीचे लिखा:  > “अगर मोहब्बत दरारों से बहने लगे… तो क्या वो बच सकती है?”विराज को