तुम वो शाम हो - 11

  • 588
  • 198

---रेवा अब 7 साल की हो चुकी है।  उसकी आँखों में जिज्ञासा है, उसकी बातों में मासूम सवाल —  एक दिन उसने मिहिका से पूछा:  > “माँ, आप पेंटिंग क्यों बनाती हो जिसमें कोई चेहरा नहीं होता?”मिहिका चौंकी — क्योंकि वो सच था।  उसकी कला में भाव होते थे, रंग होते थे, लेकिन चेहरा नहीं।वो मुस्कराई और कहा:  > “क्योंकि कुछ कहानियाँ सिर्फ महसूस की जाती हैं… देखी नहीं जातीं।”रेवा ने फिर पूछा:  > “क्या आपकी कहानी भी ऐसी है?”---अयान अब एक प्रसिद्ध लेखक है — लेकिन उसने कभी अपनी और मिहिका की कहानी प्रकाशित नहीं की।रेवा ने उसकी किताबों की अलमारी में एक पुराना पन्ना