एक यूट्यूबर गर्ल की अनकही कहानी

  • 1.8k
  • 540

एक यूट्यूबर गर्ल की अनकही कहानी सुबह की हल्की धूप के साथ, प्रिया अपने कमरे में बैठी थी। उसके सामने रखा था एक कैमरा, और उसके हाथ में मोबाइल। प्रिया एक साधारण लड़की थी, लेकिन उसके सपनों की कोई सीमा नहीं थी। गांव के एक छोटे से घर में पली-बढ़ी यह लड़की, हमेशा से चाहती थी कि वह एक दिन बहुत बड़ी यूट्यूबर बने और लाखों लोगों तक अपनी बातें पहुँचाए। सपना और संघर्षप्रिया ने शुरूआत अपने छोटे-छोटे वीडियोस से की थी। कभी- कभी दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए, कभी अपने जीवन की छोटी-छोटी परेशानियों पर आधारित वीडियोज